फिट इंडिया विजन को साकार करने में जुटी नवीन जिंदल की टीम
सांसद खेल महोत्सव-2025 में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवीन जिन्दल फाउंडेशन की टीम ने कैथल स्थित हारट्रॉन सेंटर का दौरा किया। टीम ने छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें खेल महोत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कैथल जिंदल हाउस के प्रभारी रविंद्र धीमान ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सांसद नवीन जिन्दल का विजऩ है कि खेल और शिक्षा का संतुलन ही युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाता है। खेलों से युवा नशा और नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहकर अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की भावना से जुड़ते हैं। हारट्राॅन की मैनेजमेंट की ओर से प्रवीण आत्रे और बलविंद्र ढुल ने नवीन जिन्दल फाउंडेशन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। नवीन जिन्दल फाउंडेशन की यह पहल युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।