नवदीप सीड़ा फिर बार बने इनेलो के युवा हलका प्रधान
युवा इनेलो नेता नवदीप सीड़ा को चौथी बार गुहला युवा हलका प्रधान नियुक्त किया गया है। नवदीप सीड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि जल्द ही गुहला हलका में युवा इनेलो का विस्तार किया जाएगा। युवा इकाई में समर्पित युवाओं को...
Advertisement
युवा इनेलो नेता नवदीप सीड़ा को चौथी बार गुहला युवा हलका प्रधान नियुक्त किया गया है। नवदीप सीड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि जल्द ही गुहला हलका में युवा इनेलो का विस्तार किया जाएगा। युवा इकाई में समर्पित युवाओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, विधायक अर्जुन चौटाला, कर्ण चौटाला, युवा प्रदेशाध्यक्ष अरविंद गोस्वामी, युवा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पुजारी का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को पूरा मान सम्मान देती है। ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए किसान, मजदूर, युवा व कमेरे वर्ग के हकों की लड़ाई लड़ रही है।
Advertisement
Advertisement