मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिन्दू गर्ल्स कॉलेज में भारतीय ज्ञान परम्परा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

हिन्दू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी, पंचकूला के सहयोग से समाजशास्त्र एवं संस्कृत विभाग द्वारा 'भारतीय ज्ञान परम्परा में सामाजिक सरोकार एवं संस्कृति साहित्य का योगदान' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।...
जगाधरी स्थित हिंदू गर्ल्स काॅलेज में आयोजित संगोष्ठी में विजेता को प्रमाण पत्र प्रदान करतीं प्रिंसिपल।- हप्र
Advertisement

हिन्दू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी, पंचकूला के सहयोग से समाजशास्त्र एवं संस्कृत विभाग द्वारा 'भारतीय ज्ञान परम्परा में सामाजिक सरोकार एवं संस्कृति साहित्य का योगदान' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय ज्ञान परंपरा की व्यापकता, वैज्ञानिकता, दार्शनिक गहराई और सामाजिक उपयोगिता से परिचित कराना रहा।

पहले दिन छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए क्लाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग और डिक्लेमेशन प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें प्रतिभागियों ने भारतीय संस्कृति, योग, आयुर्वेद, वेद-शास्त्र और साहित्य की विरासत को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। निर्णायक की भूमिका अनुपमा गर्ग और सीमा गुप्ता ने निभाई।

Advertisement

दूसरे दिन संगोष्ठी का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। संयोजिका डॉ. स्वाति गेरा ने थीम प्रस्तुति दी, जबकि प्राचार्या मोनिका खुराना ने स्वागत भाषण में भारतीय ज्ञान परंपरा को समाज की मूल्य-आधारित दिशा बताई। मुख्य वक्ता डॉ. सी. डी. कौशल ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा राष्ट्र की वैचारिक नींव और सांस्कृतिक पहचान का आधार है। डॉ. विजयेंद्र सिंह और डॉ. अशुतोष ने भी विषय के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।

समापन सत्र में डॉ. विभा अग्रवाल और डॉ. सुनील कुमार ने ऐसे आयोजनों को युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने के लिए आवश्यक बताया। कॉलेज अध्यक्ष राकेश मोहन ने सफल आयोजन पर टीम को बधाई दी।

Advertisement
Show comments