मनोहर लाल के लिये देशहित सर्वोपरि : योगेन्द्र राणा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में अपने पैतृक गांव बनियानी की पुस्तैनी डेढ़ बीघा ज़मीन बेचकर प्राप्त हुए लगभग 1 करोड़ रुपये की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर अनुकरणीय कदम उठाया। असंध विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का यह कदम सेवा धर्म का उत्कृष्ट उदाहरण है और यह दर्शाता है कि उनका सार्वजनिक जीवन लोक-कल्याण और जन-सेवा के लिए पूर्णतया समर्पित रहा है। विधायक ने कहा हमारे अत्यंत सम्मानित नेता मनोहर लाल ने न केवल 1 करोड़ की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की, बल्कि अपने पैतृक घर को भी मां शांति देवी पुस्तकालय के नाम दान कर दिया, जो ग्रामीण बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का एक अनुकूल केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि मंत्री मनोहर लाल का यह त्याग और समर्पण सिद्ध करता है कि उनके लिए पद की गरिमा से अधिक, समाज और देश का हित सर्वोपरि है। विधायक राणा ने केंद्रीय मंत्री के इस त्याग और समर्पण की भावना को अतुलनीय बताते हुए कहा कि उनके इस नेक कार्य से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और सेवा के नए मानक स्थापित हुए हैं।
