नेशनल आयुर्वेद कॉलेज हरियाणा-पंजाब में अव्वल, देश में 41वें स्थान पर
नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल को नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन द्वारा जारी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की नवीनतम रेटिंग में हरियाणा और पंजाब राज्यों में प्रथम स्थान तथा देशभर में 41वां स्थान प्राप्त हुआ है।
प्रधानाचार्य डॉ. त्रिभुवन पारीक ने बताया कि यह उपलब्धि संस्थान में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुभवी शिक्षकों एवं चिकित्सकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन, रोगी सुरक्षा, अनुसंधान कार्य, संस्थागत प्रबंधन और सेवा वितरण जैसे मानकों पर उत्कृष्ट परिणामों का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की जांच में कॉलेज ने सभी मानकों पर उच्चतम प्रदर्शन किया।
यह सफलता न केवल संस्थान की गुणवत्ता को दर्शाती है, बल्कि पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों के बढ़ते विश्वास का भी प्रतीक है। हरियाणा और पंजाब के सभी सरकारी एवं निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए यह कॉलेज शीर्ष स्थान पर रहा है।
डॉ. त्रिभुवन पारीक ने कहा कि उनका लक्ष्य आने वाले वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना है। इस दिशा में कॉलेज और अस्पताल ने अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अगली रैंकिंग में नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल देश में शीर्ष स्थान प्राप्त करेगा।
