ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बोर्ड परीक्षा परिणाम नरवाना के विद्यार्थियों ने मनवाया लोहा

नरवाना, 14 मई (निस) चंद्रशेखर आज़ाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दनौंदा कलां के छात्रों ने 10+2 बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के कुल 21 विद्यार्थियों में से 14 छात्रों ने मैरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया और...
नरवाना के एसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी स्कूल स्टाफ के साथ। -निस
Advertisement

नरवाना, 14 मई (निस)

चंद्रशेखर आज़ाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दनौंदा कलां के छात्रों ने 10 2 बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के कुल 21 विद्यार्थियों में से 14 छात्रों ने मैरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया और 7 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। छात्रा अंकु पुत्री शमशेर ने कुल 500 में से 482 अंक अर्जित कर विद्यालय टॉप किया।

Advertisement

राजकीय विद्यालय सिंगोवाल का शानदार रिजल्ट

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंगोवाल का बारहवीं का बोर्ड रिजल्ट सर्वोत्तम रहा। प्राचार्य वीरेंदर मालिक ने बताया कि इस साल स्कूल के 137 बच्चे बोर्ड परीक्षा में बैठे थे जिनमें से 68 बच्चे मेरिट में पास हुए और विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कॉमर्स संकाय की छात्रा पायल ने 477 अंक लेकर विद्यालय में टॉप किया जबकि विज्ञान संकाय के छात्र लक्ष्य ने 472 और प्रिया ने 468 अंक प्राप्त किये। कला संकाय में मंजू ने 468 अंक प्राप्त किये। छात्र आर्यन ने मैथ और आईटी में 100 अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

डीएवी का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

डीएवी स्कूल के नॉन मेडिकल संकाय में आशीष पुत्र रमेश कुमार 92.8, कला संकाय में वैशाली पुत्री वीरेंद्र सिंह 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कक्षा 10वीं में एकलव्य पुत्र मुकेश शर्मा 92.6, लक्षिका पुत्री ईश्वर सिंह 92.4, ईशान पुत्र नरेश कुमार ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र कुमार शर्मा और कक्षा अध्यापकों ने मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को पुष्प माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी को साझा किया।

आर्य कन्या कॉलेज की सृष्टि प्रदेशभर में चौथे स्थान पर

प्राचार्य मीना गर्ग ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आर्य कन्या महाविद्यालय की कुल 87 छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी, जिनमें सभी छात्राएं उत्तीर्ण रही। 67 छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में सृष्टि पुत्री दिलबाग ने 492 अंक प्राप्त कर हरियाणा में चतुर्थ व जींद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में खुशी मोर ने 485 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में स्थान सुनिश्चित किया। विज्ञान संकाय में अपर्णा ने 448 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी अव्वल

एसडी स्कूल के 96 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से तीनों संकाय के 83 विद्यार्थियों ने मेरिट में अपना स्थान बनाया और 12 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान तमन्ना ने 94.6 प्रतिशत, द्वितीय कमल 94.2 प्रतिशत, तृतीय प्रियंका 86.4 प्रतिशत एवं कला संकाय प्रथम स्थान पारस व कृष मोर 93.6 प्रतिशत, द्वितीय गोविंदी 92.6प्रतिशत , तृतीय अक्षय 88.4 प्रतिशत, विज्ञान संकाय प्रथम अमरजीत 90.6 प्रतिशत, द्वितीय तरुण 88.8 प्रतिशत, तृतीय हर्ष 87.6 प्रतिशत स्थान पाकर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया। यह जानकारी के प्राचार्य रामफल चहल ने दी।

एसडी कन्या महाविद्यालय की मेधावी छात्राएं सम्मानित

हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम में एसडी कन्या महाविद्यालय दबदबा कायम रखते हुए विद्यालय की कुल तीन छात्राएं यशिका, कोमल व करीना ने हरियाणा प्रदेश के प्रथम 10 विद्यार्थियों में अपना स्थान बनाया। आज एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय में जम कर खुशी मनाई व जहां एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को पुष्पमालाओं से एवं पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित किया गया वहीं एसडी कन्या महाविद्यालय की परीक्षा में अव्वल छात्राओं का खुली जीप में विजयी जलूस द्वारा पूरे शहर में घुमा कर खुशी मनाई। विद्यालय प्रधानाचार्या नीना गुप्ता ने बताया कि विद्यालय की छात्रा यशिका सुपुत्री सूरज प्रकाश ने 12वीं कक्षा में 500 में से 495 अंक प्राप्त करते हुए तीनों संकायों में हरियाणा प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की दो अन्य छात्राओं कोमल सुपुत्री कृष्ण कुमार एवं करीना सुपुत्री सुनील कुमार ने 500 में से 491 अंक प्राप्त कर हरियाणा प्रदेश के प्रथम 10 विद्यार्थियों में अपना स्थान बनाया।

राजकीय कन्या विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना का 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय प्राचार्य जय नारायण ने बताया की विद्यालय में 55 बच्चों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर मैरिट हासिल की। विज्ञान संकाय की छात्रा स्नेहा पुत्री देवेंद्र सिंह ने 95.40 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, साक्षी पुत्री घनश्याम ने द्वितीय, निशु पुत्री रामकला तृतीय स्थान हासिल किया। कला संकाय में रुकसान पुत्री मोहम्मद सफी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, अंजनी पुत्री रवि ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय, मुस्कान पुत्री बालकृष्ण ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय में सोनिका पुत्री राजेंद्र ने प्रथम, कामना पुत्री अमन ने द्वितीय, तमन्ना पुत्री कुलदीप ने तृतीय स्थान हासिल किया।

Advertisement