Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकास की नई रफ्तार से आगे बढ़ रहा नरवाना : कृष्ण बेदी

कैबिनेट मंत्री ने किया पोस्ट ऑफिस शाखा का शुभारंभ हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी के प्रयासों से नरवाना के लघु सचिवालय परिसर में पोस्ट ऑफिस की नई शाखा का विधिवत शुभारंभ किया गया। कैबिनेट मंत्री बेदी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना के लघु सचिवालय स्थित पोस्ट ऑफिस की नई शाखा के शुभारम्भ अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी व अन्य। -निस
Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने किया पोस्ट ऑफिस शाखा का शुभारंभ

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी के प्रयासों से नरवाना के लघु सचिवालय परिसर में पोस्ट ऑफिस की नई शाखा का विधिवत शुभारंभ किया गया। कैबिनेट मंत्री बेदी ने रिबन काटकर इस महत्वपूर्ण शाखा की शुरुआत की। कार्यक्रम में उपमंडल प्रशासन, बार एसोसिएशन, डाक विभाग के अधिकारी व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि अधिवक्ताओं और बार एसोसिएशन की लम्बे समय से यह मांग थी कि न्यायालय और लघु सचिवालय परिसर में पोस्ट ऑफिस की सुविधा उपलब्ध हो, ताकि रजिस्ट्री, पत्राचार, बीमा व बैंकिंग सेवाओं का निपटारा नजदीक से किया जा सके। इस मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से संपर्क कर विस्तृत पत्राचार किया। केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर डाक विभाग ने इस शाखा को त्वरित स्वीकृति प्रदान की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को तब ही पूरा किया जा सकता है जब सरकारी सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक आसानी से पहुंचें। डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता जनसुविधाओं को बढ़ाना है और नरवाना में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में तेज़ी से विकास हो रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि नई पोस्ट ऑफिस शाखा शुरू होने से सेशन कोर्ट, एसडीएम कार्यालय, तहसील, लघु सचिवालय के विभागों और आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। अब रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, बीमा, बैंकिंग, एफडी, आरडी, छोटे बचत खाते और आधार संबंधित सुविधाएं यहीं उपलब्ध रहेंगी।

डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक पंकज मीणा ने बताया कि भविष्य में इस शाखा में पासपोर्ट सेवाएं भी शुरू करने की योजना है, जिससे नरवाना व आसपास के हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर एसडीएम जगदीश चंद्र, नायब तहसीलदार रणबीर सिंह, निरीक्षक डाकघर मनीष कुमार, पोस्ट मास्टर संजीव कुमार व भतेरी रोहिल्ला, बार एसोसिएशन के प्रधान अरूण नैन, मार्केट कमेटी के चेयरमैन अमित ढाकल, उपचेयरमैन मार्केट कमेटी सत्यप्रकाश सैनी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisement
×