नरेश सेलपाड़ ने किया कर्पूरी ठाकुर लाइब्रेरी स्थल का दौरा
राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने रविवार को कैथल के चंदाना गेट के पास स्थित अधर में लटकी जननायक कर्पूरी ठाकुर मैमोरियल लाइब्रेरी स्थल का दौरा किया। यह वही लाइब्रेरी है, जिसका शिलान्यास 4 दिसंबर 2021 को तत्कालीन विधायक लीलाराम कैथल द्वारा किया गया था। इसके निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की ग्रांट भी जारी हो चुकी थी, लेकिन तकनीकी अड़चनों के कारण परियोजना पिछले 4 वर्षों से ठप पड़ी है। निरीक्षण में राह ग्रुप फाउंडेशन, चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने पुस्तकालय कमेटी के सदस्यों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और जिला प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह योजना केवल कागजों में सिमटकर न रहे, बल्कि इसे प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उनके साथ भारतीय जनता मजदूर संघ परिषद के नरेंद्र दिनोदिया, कैथल कोर कमेटी के जिलाध्यक्ष खुशपाल सैन, सूबे सिंह सेलपाड़, गौरव सैन, राहुल खुराना, राजेंद्र सैन ढोलिया, डॉ. सुरेंद्र सिंदूरिया, गौरव सैन पाडला मौजूद रहे। राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि निर्माण कार्य के दौरान आसपास मौजूद पेड़ों को काटने या उखाड़ने के बजाय संरक्षित रखा जाए। निरीक्षण के बाद चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने भाजपा के पूर्व विधायक लीलाराम से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने आग्रह किया कि वे भी इस विषय पर पहल करें।