नरेश जैन ने तीसरी बार बने रोटरी कल्ब के प्रधान
रोटरी कल्ब चीका का तीसरा शपथ ग्रहण समारोह पहलवान गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रवि प्रकाश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व वशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. रीटा कालड़ा, अमित सिंगला व घनश्याम कंसल ने शिरकत की।...
Advertisement
रोटरी कल्ब चीका का तीसरा शपथ ग्रहण समारोह पहलवान गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रवि प्रकाश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व वशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. रीटा कालड़ा, अमित सिंगला व घनश्याम कंसल ने शिरकत की। कार्यक्रम में नीरज गर्ग व रिटायर डीडीपीओ शंकर गोयल विशेष रूप से आमंत्रित थे। नरेश जैन को रोटरी का कॉलर पहना विधिवत रूप से तीसरी बार प्रधान चुने जाने की घोषणा की। इस दौरान पुनित बंसल ने सचिव, गगन गोयल ने सहसचिव, राजीव मित्तल ने कैशियर, आशू गोयल ने उपप्रधान, डॉ. सतीश मित्तल ने प्रोजेक्ट चेयर 2025-26 व बलजीत सिंह नंडा ने इंस्टाॅलेशन चेयरमैन के रूप में दायित्व ग्रहण किया।
Advertisement
Advertisement
×