नरेश अग्रवाल फिर चुने गए सनातन धर्म सभा के प्रधान
सभा व कालेज कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को कॉलेज परिसर में संपन्न हुए। चुनाव कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के ऑब्जर्वर प्रोफेसर परमेश कुमार, डायरेक्टर जनरल हायर एजुकेशन हरियाणा के ऑब्जर्वर डॉक्टर खुशीला प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन अंबाला शहर, रिटर्निंग ऑफिसर निशु बंसल वाइस प्रिंसिपल एमडीएसडी कॉलेज, प्रदीप कुमार असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफि सर प्रिंसिपल श्री जीआरएसडी स्कूल व सनातन धर्म सभा के ऑब्जर्वर संजीव सूद की उपस्थिति में सर्वसम्मति से संपन्न हुए।
सनातन धर्म सभा के प्रधान नरेश कुमार अग्रवाल को बनाया गया जबकि उप प्रधान विनोद कुमार बंसल व सोहनलाल परवंदा होंगे। मुकेश जिंदल को सचिव तथा अनिल कुमार को संयुक्त सचिव बनाया गया। कैशियर पद का दायित्व कुल भूषण गोयल को सौंपा गया। ऑडिटर हिमांशु अग्रवाल, स्टोर मैनेजर अमन सूद होंगे। इनके अलावा 12 एग्जीक्यूटिंग मेंबरों में हितेश अग्रवाल, अश्विनी कुमार अग्रवाल, सुमन मित्तल, पवन कुमार गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अभी जिंदल, अंकुर गोयल, संजीव कुमार गोयल, रवि अग्रवाल, समीर कुमार गुप्ता, नीतिश गर्ग व नरेश छाबड़ा शामिल किए गए हैं।
अरविंद अग्रवाल होंगे एमडीएसडी कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान
सभा द्वारा संचालित एमडीएसडी कॉलेज के प्रधान अरविंद अग्रवाल, उप प्रधान रोहित अग्रवाल, जनरल सेक्रेटरी आशीष बंसल व कोषाध्यक्ष अनित बिंदल चुने गए। चुनाव के बाद नए कार्यकारिणी सभा का आगाज किया गया।