नरेंद्र जैन बने इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान
इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में नरेंद्र जैन को एसोसिएशन का प्रधान चुना गया। इसके अतिरिक्त अशोक मनुजा को संरक्षक, योगेश गोयल महासचिव नरेंद्र गांधी व सूरज बत्रा को उपप्रधान, प्रदीप जैन को कोषाध्यक्ष, अमित शर्मा को सहसचिव चुना गया। इन पदाधिकारियों का कार्यकाल 3 साल का रहेगा । सर्वप्रथम एसोसिएशन के संरक्षक सुखदेव कुमार शर्मा व राजकुमार जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यवाही का शुभारंभ किया। महासचिव योगेश गोयल ने बताया कि एसोसिएशन ने व्यापारिक तौर पर एसोसिएशन के सदस्यों और कम्पनियों के बीच कड़ी का काम किया है। मौके पर उपप्रधान सूरज बत्रा, मुकेश गुप्ता, रॉबिन, विशाल शर्मा, सचिन गर्ग, श्याम सुंदर जैन, बाबूराम जैन, मनु महाजन, नीरज, प्रदीप रोहिल्ला, सोनू बत्रा, नरेंद्र बरेजा, एसपी चावला, रघुवीर भाटिया, सचिन गर्ग, अमित बंसल, संजय अरोड़ा, अमित बंसल,जसबीर सैनी व नवदीप जैन मौजूद रहे।