‘नारायण सेवा’ ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री
नारायण सेवा संस्थान की ओर से पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए निदेशक पलक अग्रवाल के मार्गदर्शन व राष्ट्रीय शाखा प्रमुख डॉ. विवेक गर्ग की अगुवाई में 8 वॉलंटियर्स की टीम अमृतसर के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची। डॉ. दया गुप्ता ने शाखा कैथल के संरक्षक दुर्गा प्रसाद, जिला प्रमुख सतपाल मंगला, कमल गर्ग, वैभव बंसल, जीतेंद्र बंसल, डाॅ. मनोज बंसल, पंकज शर्मा की उपस्थिति में सहायता सामग्री की गाड़ी और वॉलंटियर्स की टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह टीम डॉ. विवेक के साथ वाॅलंटियर वीरेंद्र जालवी, सोमनाथ, संदीप, अरमान के साथ संस्थान के साधक मधुसूदन, जितेंद्र, कन्हैया को लेकर अमृतसर के अजनाला, मलिकपुर, कोटर जादा, सूफियान, अलीवल कोटली आदि गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिली। टीम ने 1000 पैकेट ब्रेड, 1200 बोतल पानी, 2 क्विंटल चना, 1000 पैकेट पाउडर दूध, 1050 नमकीन पैकेट, 2000 बिस्किट बांटे और 2000 से अधिक लोगों के लिए मौसमी बीमारियों की दवाइयां, एंटीसेप्टिक क्रीम व सेनेटरी पैड समेत खाद्य पदार्थ वितरित किए।