पंजाब नेशनल बैंक से सेवानिवृत्त नर सिंह को सम्मानित किया
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन यमुनानगर के प्रधान चमन लाल कैन्से ने बताया कि नर सिंह शंखवाल जो कि यमुनानगर के निवासी हैं। वह 33 साल 6 महीने की सेवा के उपरांत 31 जुलाई को जोनल ऑडिट ऑफिस वाराणसी से सेवानिवृत्त हुए। यमुनानगर आने पर बृहस्पतिवार को एसोसिएशन के सदस्यों ने केंद्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा की उपस्थिति शाखा कार्यालय न्यू ग्रेन मार्केट में उनका स्वागत किया। उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर तथा स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ने उन्हें जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं। एसोसिएशन के सलाहकार एच के घई ने कहा कि आज के दौर में बैंक सेवा से बेदाग सेवानिवृत्त होना एक बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर नर सिंह ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। एसोसिएशन के सचिव एसपी कंबोज के अनुरोध पर उन्हें एग्जीक्यूटिव बॉडी में शामिल किया गया। इस अवसर पर चमन लाल, तीर्थ बिष्ट, चंद्र मणि, अनिल पराशर, देस, आरसी बनवाल एवं सेवा राम सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।