यूरिया के साथ किसानों को जबरन दी जा रही नैनो यूरिया
शाहाबाद मारकंडा, 7 जुलाई (निस)
भाकियू चढूनी के हलका कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह कंबोज मामूमाजरा ने आरोप लगाया है कि सरकारी दुकानों पर खाद विक्रेता किसानों को यूरिया की 5 बोरियों के साथ नैनो यूरिया जबरन दे रहे हैं। िसे किसान इस्तेमाल नहीं करता। जिसका मूल्य लगभग 230 रुपए है।
उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार स्वयं यह दावा करती है कि प्राईवेट डीलर यूरिया आदि खाद के साथ अनॉप शनॉप चीजें भी खरीदने को मजबूर करते हैं जबकि उन्होंने स्वयं देखा है कि यूरिया खाद के 5 कट्टों के साथ नैनो खाद धक्के से देने का काम सरकारी दुकानों पर हो रहा है। उनकी जानकारी अनुसार सरकार ने अपने स्तर पर खुफिया एजेंसियों द्वारा जांच तो प्राईवेट दुकानदारों की करवाई लेकिन हो रहा इसके बिल्कुल विपरीत। उन्होंने कहा कि आश्वर्य की बात है कि मुख्यमंत्री स्वयं किसान परिवार से हैं व खुद किसान हैं यह तब हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह तो किसान व दुकानदार विरोधी सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अकेले शाहाबाद हल्का में अनुमानित 3 लाख कट्टे खाद की मांग व जरूरत है जबकि पूरा जिला में मात्र 63 हजार कट्टे ही आने की उनकी जानकारी है।