स्टेट बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में नैंसी ने जीता कांस्य पदक
द्रोणाचार्य स्टेडियम की बॉक्सिंग नर्सरी की खिलाड़ी नैंसी ने 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में हरियाणा स्कूल स्टेट बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है। इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने नैंसी व उनके प्रशिक्षक...
Advertisement
द्रोणाचार्य स्टेडियम की बॉक्सिंग नर्सरी की खिलाड़ी नैंसी ने 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में हरियाणा स्कूल स्टेट बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है। इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने नैंसी व उनके प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार को बधाई दी। प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से 8 से 10 सितंबर तक चरखी दादरी में महिला हरियाणा स्कूल स्टेट बाॅक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 17 वर्ष व 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के महिला खिलाड़ियों के लिये थी। उन्होंने कहा कि नैंसी पिछले 5 सालों से द्रोणाचार्य स्टेडियम में अभ्यास कर रही है।
Advertisement
Advertisement
×