नमो युवा रन में दिखेगा जोश और देशभक्ति का अद्भुत संगम : धीरू
बरवाला की धरती पर इस बार युवा शक्ति, जोश और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। 28 सितंबर को यहां नमो युवा रन 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। सुबह 6 बजे अग्रसेन चौक नजदीक बस स्टैंड से शुरू...
बरवाला की धरती पर इस बार युवा शक्ति, जोश और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। 28 सितंबर को यहां नमो युवा रन 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। सुबह 6 बजे अग्रसेन चौक नजदीक बस स्टैंड से शुरू होने वाली इस दौड़ में हजारों युवा कदम से कदम मिलाते हुए देशप्रेम और ऊर्जा का संदेश देंगे। कार्यक्रम संयोजक मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा शिरकत करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में हांसी विधायक विनोद भयाना, पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, प्रभारी दीपक शर्मा, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी और जिला परिषद के चेयरमैन सोनू डाटा समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। उन्होने बताया कि यह मैराथन सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा और एकजुटता का प्रतीक होगी। कार्यक्रम के सह-संयोजक सुखविंदर जाखड़, प्रीति सेन, मुकेश भारद्वाज व शिवम शर्मा रहेंगे।