नशे के खिलाफ नमक लोटा अभियान
नशा प्रभावित क्षेत्रों में जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने विशेष अभियान चलाया। तीर्थ नगर को ड्रग एब्यूज़ हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया है और वहां नमक लोटा अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल कानून के माध्यम से नहीं, बल्कि समाज की सक्रिय भागीदारी से नशे के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करना था। कार्यक्रम में हरियाणा की सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ी नमक लोटा शपथ का आयाेजन किया। इसमें लोटे में नमक डालकर नशे के विरुद्ध शपथ ली गई। इस कार्यक्रम का आयोजन उप पुलिस अधीक्षक जगबीर सिंह के निर्देशन में किया गया। अभियान में अम्बाला यूनिट के सहायक उप निरीक्षक फूल कुमार ने नशे के दुष्परिणामों जैसे युवाओं के जीवन का अंधकार में डूब जाना, परिवारों का टूटना, मानसिक और शारीरिक क्षति को रेखांकित किया और कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, पूरे समाज की समस्या है। इसे खत्म करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।