Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नलवी और कैमपुर ने कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह से की मुलाकात

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र अम्बाला शहर, 22 जनवरी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के प्रधान और कार्यकारिणी को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच, दीदार सिंह नलवी और बलदेव सिंह कैमपुर ने बुधवार को अम्बाला शहर से कांग्रेस विधायक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र

अम्बाला शहर, 22 जनवरी

Advertisement

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के प्रधान और कार्यकारिणी को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच, दीदार सिंह नलवी और बलदेव सिंह कैमपुर ने बुधवार को अम्बाला शहर से कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह से मुलाकात की। इस दौरान अम्बाला छावनी से एचएसजीपीसी के नवनिर्वाचित सदस्य रूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

निर्मल सिंह विकास कार्यों को लेकर नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता से मिलने हुए थे। यहां दीदार सिंह नलवी और बलदेव सिंह कायमपुरी ने उनसे मुलाकात की। इन नेताओं की अकेले में बातचीत हुई। इस मुलाकात ने एचएसजीपीसी के प्रधान, पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर चर्चाओं को बल देने का काम किया है।

हालांकि, दीदार सिंह aनलवी ने कहा कि वह अपने दोस्त से मिलने आए थे और इत्तेफाक से निर्मल सिंह और बलदेव सिंह कायमपुर यहां मिल गए। बस इससे ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि पहली बार हुए एचएसजीपीसी के चुनाव को राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए। चुनाव में 40 में से 22 प्रत्याशी निर्दलीय चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि चुने गए 30 सदस्यों के साथ उनकी बात हो रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर कानून के दायरे में रहकर गुरुघरों की सेवा करनी है। उन्होंने कहा कि 11 सदस्यों की कमेटी बनेगी और जो जिस काम के योग्य होगा उसे वैसी ही सेवा संभाल दी जाएगी। निर्मल सिंह ने भी कहा कि कमेटी बनाने के लिए किसी के पास बहुमत नहीं है, जो सिखों के हितों की बात करे, वो आगे आना चाहिए। गौरतलब है कि एचएसजीपीसी के चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है।

Advertisement
×