मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

100 से अधिक पेड़ों को कील, पोस्टर मुक्त किया

करनाल, 5 मई (हप्र) रविवार को लक्ष्य जनहित सोसाइटी की पोस्टर फ्री ट्री मुहिम डीसी ऑफिस के सामने चलाई गई। इसके अंतर्गत 100 से अधिक पेड़ो को कील पोस्टर से मुक्त किया गया। सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन दिनेश बक्शी ने...
करनाल में पेड़ों से कील निकालते सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन दिनेश बक्शी। -हप्र
Advertisement

करनाल, 5 मई (हप्र)

रविवार को लक्ष्य जनहित सोसाइटी की पोस्टर फ्री ट्री मुहिम डीसी ऑफिस के सामने चलाई गई। इसके अंतर्गत 100 से अधिक पेड़ो को कील पोस्टर से मुक्त किया गया। सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन दिनेश बक्शी ने कहा कि अपने स्वार्थ के चलते इंसान इतना गिर गया है कि चंद पैसे बचाने के लिए पेड़ों में कील से पोस्टर लगा देता है, जिससे पेड़ों को दर्द के साथ पोस्टर के पीछे दीमक पेड़ को नुकसान पहुंचाती है। इसके चलते पेड़ दम तोड़ देता है। हमारे शास्त्रों में पेड़ में जीवन होता है बताया गया है। अभी हाल में वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में पेड़ काटने पर पेड़ कराहता है, पेड़ के कराहने की आवाज भी रिकॉर्ड की। सोसाइटी के संरक्षक निशिकांत मित्तल ने कहा कि हम यदि अपने बच्चों के लिए कुछ छोड़ के जाना चाहते है तो स्वच्छ वातावरण व स्वच्छ जल छोड़ें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पेड़ों का ख्याल रखें। इन पर कील, पिन न लगाए। आज की सेवा में दिनेश बक्शी, निशिकांत मित्तल, अमित सचदेवा, ललित सीकरी, मनोज तनेजा, सचिन धवन शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement