Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नायब सैनी ने लेफ्टिनेंट विनय के परिजनों को दी सांत्वना, बोले- सरकार आपके साथ खड़ी है

पहलगाम आतंकी हमले की सीएम ने की निंदा... मेयर व विधायक जगमोहन ने मृतक नरवाल के घर पहुंच परिजनों का बंधाया ढांढस, फोन पर सीएम से कराई बात
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लेफ्टिनेंट विनय के दादा हवा सिंह से वीडियो कॉल पर बात करते सीएम नायब सैनी। -हप्र
Advertisement

करनाल, 23 अप्रैल (हप्र)

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से बुधवार को बात कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वीडियो कॉल पर विनय के दादा हवा सिंह से बात की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री कहा कि दु:ख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार परिवार के साथ खड़ी है और जिन आतंकवादियों ने विनय की हत्या की है। उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पहलगाम में बातचीत कर रहे हैं और करनाल आकर भी परिवार से मिलेंगे। उन्हें पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि जिन परिवारों के साथ ये घटना हुई, उनके साथ केंद्र व प्रदेश की सरकार खड़ी है। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने मृतक विनय नरवाल के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के साथ बातचीत की और फोन से मुख्यमंत्री नायब सैनी की सीधी बातचीत कराई। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वे परिवार के साथ हैं और पहलगाम से पूरी अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि विनय नरवाल ने बिना हथियार के भी आतंकवादियों से लड़ाई लड़ी, ऐसे भारत माता के सपूत को शत-शत नमन है। विनय के दादा ने बताया कि 16 अप्रैल को विनय की शादी हिमांशी से हुई थी। दोनों शादी के बाद घूमने पहलगाम गए थे। उन्होंने बताया कि परिवार सेक्टर-7 में रहता है और पुश्तैनी घर घरौंडा विधानसभा के गांव भूसली में है। परिवार में उनके अलावा दादी, माता-पिता और छोटी बहन सृष्टि है।

विस अध्यक्ष ने परिवार से मिल जताया शोक

विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की हत्या पर उनके घर जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आज पूरा देश और पूरी दुनिया इस घटना की निंदा कर रही है। उन्होंने कहा कि ये घिनौनी घटना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देश के गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर में ही हैं। इसके अलावा इस दु:ख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंची करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और प्रदेश का हर नागरिक इस दु:ख की घड़ी में परिवार के साथ है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने विनय के परिजनों से जताई संवेदना, विज बोले- पर्यटकों पर हमला दुखदाई घटना, करारा जवाब देंगे

लेफ्टिनेंट विनय के दादा हवा सिंह से वीडियो कॉल पर बात करते मंत्री मनोहर लाल। -हप्र

अम्बाला (हप्र) :

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत दुखदाई घटना है। विज ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि यह नरेंद्र मोदी का भारत है, कहां होगा, कब होगा, कैसे होगा यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन एक बात जानता हूं कि इनको ऐसा करारा जवाब दिया जाएगा कि दोबारा ऐसा दुस्साहस नहीं कर सकेंगे और न ही इनको भेजने वाले यह सोच सकेंगे। विज ने कहा कि इस तरह की घटना करने के लिए इन्हें पूरी तरह से तैयार करके लाया जाता है और इनसे वह घटनाएं करवाई जाती हैं, जिनका असर सबसे ज्यादा हो। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि सरकार खोखले दावे करने की बजाय इन पर कार्रवाई करे, जिस पर मंत्री विज ने कहा कि राहुल गांधी देश की परंपराओं से वाकिफ नहीं है। जब इस प्रकार की कोई घटना होती है या बाहरी हमला होता है तो सभी राजनेताओं को मतभेद भुलाकर एक साथ सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए न कि ऐसे बयान देने चाहिए। अम्बाला शहर से पूर्व विधायक असीम गोयल ने भी हमले की कड़ी निंदा की। गोयल ने हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

आतंकी देश की शांति भंग करना चाहते हैं : सुधा

कुरुक्षेत्र (हप्र) :

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर एवं भारत वर्ष की शांति भंग करने के उद्देश्य से निहत्थे भारतीय सैलानियों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच, हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच व कुरुक्षेत्र प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय के समक्ष पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई। थानेसर के एसडीएम अमन कुमार समेत सभी पत्रकारों ने मृतक सैलोनियों के लिए 2 मिनट का मौन रखा। आतंकी हमले की हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष रामकुमार रंबा ने भी कड़ी निंदा की।

सर्जिकल स्ट्राइक की जाए : विधायक योगेंद्र

करनाल (हप्र) :

असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि यह बहुत दुखदायी घटना है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि जिस तरह पहले सर्जिकल स्ट्राइक की थी, उसी प्रकार दोबारा से सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए। सरकार ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

आतंकवादियों को नहीं बख्शेगी मोदी सरकार : जांबा

कैथल (हप्र) :

पूंडरी हलका विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा टूरिस्ट लोगों की हत्या निंदनीय है। मोदी सरकार आतंकवादियों को किसी सूरत में नहीं बख्शेगी। आतंकवाद से लड़ने का मोदी सरकार का संकल्प अडिग है। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले में जिन परिवाराें ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति भाजपा सरकार की व मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना है। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा, इसलिए उसे उसी की भाषा में मोदी सरकार करारा मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। देश की जनता मोदी सरकार के साथ और मोदी सरकार जनता के साथ है।

Advertisement
×