मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नप चुनाव : चित्रा ने लगाया एससी समाज पर बड़ा दांव

बोली, चेयरमैन पद रिजर्व होना सारे समाज के लिए एक ऐतिहासिक मौका
अंबाला छावनी नगर परिषद चुनाव को लेकर रविवार को एससी समाज के लोगों की मीटिंग लेती चित्रा सरवारा। -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 9 फरवरी (हप्र)

आज अम्बाला छावनी में आगामी चुनाव हेतु सर्व-एससी समाज की एक खास बैठक चित्रा सरवारा की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर संम्पन्न हुई, जिसमें एससी समाज के वरिष्ठ नेताओं व साथियों ने आगामी चुनाव हेतु अपने अपने विचार रखे। एससी समाज के अनेक साथियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बहुत सौभाग्य की बात है कि अम्बाला छावनी की इस बार नगर परिषद अम्बाला छावनी की सीट एससी समाज के खाते में आई है।

Advertisement

इस बार टीम के सभी साथी एकत्रित होकर हर सीट पर अपने समाज की जो भी बेटी, बहू व साथी होंगे, उनको बड़ी संख्या में एकजुट होकर जीत दिलवाने कराने का काम करेंगे। इस पर समाज के गणमान्य लोगों ने कहा कि इस बार एक होकर 36 बिरादरी को साथ लेकर इस सीट पर व 32 वार्डों में चित्रा सरवारा की अध्यक्षता में जीत का परचम लहरायेंगे। उन्होंने कहा कि खुशी की बात समाज के सभी साथी एकत्रित हुए। इस बैठक में अपने निवास पर विचार रखते हुए छावनी से आजाद प्रत्याशी रही चित्रा सरवारा ने कहा कि बहुत ही खुशी और सौभाग्य की बात है कि आज टीम का सारा एससी समाज एक मंच पर एकत्रित हुआ।

चित्रा ने इस बैठक में कहा कि सारे समाज के साथी एकत्रित होकर चेयरमैन और पार्षद पद के लिए अम्बाला छावनी में उम्मीदवार तय करें और सभी मिल कर जीत की तरफ काम करें इससे खूबसूरत बात नहीं हो सकती। चित्रा ने कहा की मुकाबला आज भी भाजपा और हमारी टीम में ही होगा। समाज की इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो भी एक व्यक्ति समाज के निर्णय से खड़ा किया जाएगा, उसको मिलकर सभी ने जिताकर पार्षद और चेयरमैन बनाना है और 32 के 32 वार्डों में जीत निश्चित करनी है।

Advertisement
Show comments