नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने किया चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण
नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने सोमवार को चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क में सैर करने वाले लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान किया। पार्क में घूमने के लिए आई महिलाओं ने चेयरपर्सन सुरभि गर्ग को बताया कि शौचालयों में सफाई कम होती है, पानी की भी कमी है। चेयरपर्सन ने मौके पर ही नगर परिषद के एक्सईएन को निर्देश दिए कि शौचालयों की देखरेख के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किया जाए। तालाब में भी गंदगी फैली हुई थी। इसके लिए चेयरपर्सन ने बताया कि तालाब की सफाई और साफ पानी भरने को लेकर टेंडर लगा दिया गया है। इस कार्य पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस मौके पर सुमित गर्ग, राज सैनी, विरेंद्र बतरा, प्रवेश शर्मा, रिंकू सैनी, पार्षद लीलू सैनी, गोपाल सैनी, बलराज, राजेश, सुरेश भी मौजूद थे।
बेसहारा पशु मुक्त होगा शहर
चेयरपर्सन ने बताया कि नप की तरफ से बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में छोड़ा जा रहा है। जल्द ही शहर को बेसहारा पशु मुक्त कर दिया जाएगा। जींद रोड पर छह एकड़ में नई गौशाला बनाई गई है। गौवंश को सड़कों से हटाने का कार्य नियमित रूप से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
विधायक आदित्य सुरजेवाला को शहर से कोई सरोकार नहीं
चेयरपर्सन ने कहा कि कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला को लेकर शहर से कोई सरोकार नहीं है। विधायक के पिता रणदीप सुरजेवाला दिल्ली ही रहते हैं, जो मुरथल ढाबे पर खाना खाते हैं। उन्होंने कैथल को मुरथल बना दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ठीक ही कहते हैं कि सुरजेवाला ट्वीट के नेता हैं।