नप चेयरपर्सन सरोज राठी ने किया कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ
बहादुरगढ़ में नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने दिल्ली रोहतक रोड पर पुराना बस स्टैंड के नजदीक स्थित सैन धर्मशाला में शिव भक्ति कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाए गए कांवड़ शिविर का शुभारंभ किया। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि सैन धर्मशाला में पिछले कई वर्षों से हर वर्ष दूर दराज से कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों की सेवा के लिए कांवड़ शिविर लगाया जाता है जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि शिव भक्त कांवड़िये सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अपने-अपने क्षेत्र में शिवलिंग पर कांवड़ में लाए गए पवित्र जल को चढ़ाते हैं।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि शिव भक्ति कांवड़ियों की किसी भी रूप में सेवा करने से भगवान शिव भक्तों को कांवड़ लाने जैसा ही फल प्रदान करते हैं। इस अवसर पर सैन धर्मशाला के प्रधान चरण सिंह, उपप्रधान हरिकिशन, सचिव नारायण, कोषाध्यक्ष बिशन के अलावा चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, मनोनीत पार्षद राजबाला, पार्षद प्रतिनिधि पवन रोहिल्ला, उमेद सैन मौजूद रहे।