मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हॉट लाइन के नीचे शौचालय निर्माण पर नप व बिजली निगम आमने-सामने

सिविल अस्पताल के पास अनाज मंडी रोड पर निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय के ऊपर से गुजरती हाई वोल्टेज लाइन को लेकर नगर परिषद और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में विवाद पैदा हो गया है। नगर परिषद ने निगम के जेई...
डबवाली में निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय के ऊपर से गुजरती बिजली की हॉट लाइन। -निस
Advertisement
सिविल अस्पताल के पास अनाज मंडी रोड पर निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय के ऊपर से गुजरती हाई वोल्टेज लाइन को लेकर नगर परिषद और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में विवाद पैदा हो गया है। नगर परिषद ने निगम के जेई रामकिशन पर काम रुकवाने व ठेकेदार से बदसलूकी के आरोप में पुलिस को शिकायत दी है जबकि निगम का कहना है कि हॉट लाइन के नीचे निर्माण को लेकर पहले ही परिषद को नोटिस दिया गया था और मजदूरों की सुरक्षा को देखते हुए कार्रवाई की गई।

यह लाइन सिविल अस्पताल, लघु सचिवालय, कोर्ट कॉम्प्लेक्स और एसपी कार्यालय को बिजली सप्लाई करती है, जिससे विवाद प्रशासनिक पेच में फंसता दिख रहा है।

Advertisement

नगर परिषद का तर्क है कि यह हाई वोल्टेज लाइन पूरी तरह गैर-स्वीकृत है, इसे परिषद की अनुमति लिए बिना ही बिछाया गया था। परिषद का दावा है कि शौचालय का निर्माण कार्य तकनीकी स्वीकृतियों के साथ हो रहा है, बावजूद इसके निगम अड़ंगा डाल रहा है। परिषद का आरोप है कि 5 सितंबर को जेई रामकिशन ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम रुकवा दिया। निर्माण समिति के उप-प्रधान विनोद बंसल ने भी कहा कि जेई ने उन्हें धमकाया।

वहीं बिजली निगम का कहना है कि संबंधित हाई वोल्टेज लाइन काफी पहले से डाली हुई है और उसके नीचे शौचालय भवन खड़ा करना पूरी तरह खतरनाक है। निगम के अनुसार, मजदूरों की जान को गंभीर खतरा है। जेई रामकिशन ने कहा कि नगर परिषद अपनी गलती छिपाने के लिए पुलिस में झूठी शिकायत कर रही है। निगम ने इस संबंध में पहले ही परिषद को नोटिस जारी किया है। सिटी पुलिस प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि अब तक नगर परिषद से जेई के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।

 

शिकायत केंद्र पर ताला

जेई रामकिशन ने आरोप लगाया कि विवाद के बाद नगर परिषद ने कार्यालय (कम्युनिटी हॉल) में निगम को मिले शिकायत केंद्र पर ताला जड़ दिया। इससे फाटक पार शहर के उपभोक्ताओं के लिए स्थायी केंद्र नहीं रहा।

 

Advertisement
Show comments