नीलोखेड़ी को खोया सम्मान दिलाना मेरी प्राथािमकता : भगवानदास कबीरपंथी
शहर के डंपिंग प्वाइंट को खत्म करने के लिए मंगलवार को कार्य शुरू हो गया। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने नारियल फोड़कर कूड़ा प्रबंधन प्लांट का शुभारंभ किया। इसके अलावा विधायक ने मंगलवार को दो पार्कों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू करवाया। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि डंपिंग प्वाइंट हटने से लोगों को राहत मिलेगी, जिसके बाद इस स्थान का बहुउद्देश्यीय प्रयोग करने की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं को गति देकर नीलोखेड़ी को उसका खोया हुआ सम्मान दिलाना उनकी प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। शहर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए सरकारी ग्रांट में भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने सरकार द्वारा नीलोखेड़ी को स्वच्छ बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में व्यक्तिगत सहयोग देने की भी अपील की। वह आज लगभग 2.16 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद लोगों से बात कर रहे थे। नगरपालिका सचिव डॉ. राहुल सैनी ने बताया कि डंपिंग प्वाइंट वाले स्थान पर लेगेसी वेस्ट के निस्तारण, भूमि पुनःप्राप्ति और वैज्ञानिक तरीके से अपशिष्ट निपटान प्लांट लगाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 90 लाख रुपये है। प्लांट में कूड़े के निपटान में लगभग चार माह का समय लगेगा। प्लांट लगाने वाली कंपनी इस स्थान को पूरी तरह से कूड़ा-मुक्त करके नगर परिषद को सौंपेगी। इसके अतिरिक्त ‘दिव्य नगर योजना’ के तहत विभिन्न पार्कों का 1 करोड़ 10.47 लाख रुपये से सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जबकि गोल मार्केट स्थित पार्क में 15 लाख रुपये की लागत से फव्वारा बनाया जाएगा। इस मौके पर नपाध्यक्ष सनमीत कौर आहूजा, मंडल अध्यक्ष मुकेश भारती, जयभगवान सीकरी, राजबीर शर्मा, शिवनाथ कपूर, नरेंद्र शर्मा, लवली कुकरेजा, वेद शर्मा, ईश चौपड़ा, चमेल सिंह सांवत, भूपेश जुनेजा, टोनी वधवा, जोनी खत्री व बिंदर शर्मा मौजूद रहे।