मेरे पिता देवीलाल ने जीवन में कभी रुकना नहीं सिखाया : रणजीत सिंह
पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि 1987 से मैं आप लोगों के बीच हूं। आदमी एक बार जब चुनाव हार जाता है तो घर बैठ जाता है। मुझे मेरे पिता चौ. देवीलाल ने सिखाया था कि कभी संघर्ष को थमने न देना। अपनी लड़ाई जिंदा रखें। जीवन में कभी न रूकना और धूप कितनी भी तेज हो, समुद्र सूखा नहीं करते। हम संघर्ष की तपी हुई मोहरें हैं। पूर्व मंत्री रणजीत सिंह रविवार को सिरसा की झूंथरा वाटिका में जिला के कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सभी हलकों से भारी संख्या में समर्थकों ने भाग लिया। पूर्व मंत्री के साथ उनके बेटे गगनदीप सिंह, पोते सूर्य प्रताप सिंह समेत कई समर्थक मौजूद रहे। चौ. रणजीत ने कहा कि भले ही मैं किसी पार्टी में नहीं हूं और न ही मेरे पास सरकार में कोई पद है, फिर भी अपने वर्करों के जायज काम रुकने नहीं दूंगा। किसी अधिकारी में हिम्मत नहीं कि हमारे जायज कामों को रोक सके। कार्यकर्ता मेरी रीढ़ की हड्डी हैं और उनके लिए मेरे घर के दरवाजे सदैव खुले हैं।
रणजीत सिंह ने कहा कि वे हरियाणा में जिलावाइज समर्थकों की बैठकें ले रहे हैं, जिनमें जनसैलाब उमड़ रहा है। सभी हलकों की बैठक लेने के बाद प्रदेश स्तर की बैठक ली जाएगी जिसमें भविष्य की राजनीति के लिए जो फैसला होगा, उसके अनुसार संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहते उन्होंने रानियां को डार्क जोन से निकलवाया। कभी बिजली की किल्लत नहीं हुई और न ही मीटर उखाड़ने वाले आए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रणजीत सिंह के पोते सूर्य प्रताप ने कहा कि उनके दादा ने सदा साफ सुथरी राजनीति की और कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया। रणजीत सिंह के बेटे गगनदीप सिंह ने कहा कि उनके पिता चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने वाले शख्स हैं और उनके लिए समर्थकों का मान सम्मान सबसे पहले है।
जल्द पलवल, पानीपत व भिवानी में होगी बैठक
रणजीत सिंह ने कहा कि देवीलाल ने बुजुर्गों के लिए पेंशन, किसानों का कर्जा माफी जैसी स्कीमें लागू कीं जो आज प्रदेश के अधिकतर प्रदेशों में लागू हैं। एक समय था जब देवीलाल दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और यहां तक कि प्रधानमंत्री तक तय करते थे परंतु आज स्थिति यह है कि चौ. देवीलाल परिवार का एक भी एमपी नहीं है। जबकि यूपी में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के पास 37 एमपी हैं। रणजीत सिंह ने कहा कि एक तरफ देश में एनडीए है तो एक तरफ इंडिया गठबंधन है। आपका भला कैसे हो सके, यह निर्णय मुझे लेना है। आने वाले दिनों में पलवल, पानीपत, भिवानी व मेवात में कार्यकर्ताओं की बैठकें लेंगे। इसके पश्चात चौ. देवीलाल की जयंती अथवा स्मृृति दिवस पर प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं की जनसभा बुलाएंगे और भावी राजनीति के बारे में निर्णय लेंगे।