नगर को समस्या मुक्त करना मेरा ध्येय : गुलशन कवातरा
नगरपालिका के चेयरमैन डाॅ. गुलशन कवातरा ने कहा कि बीते 42 महीनों में नगर के विकास कार्यों पर 26 करोड़ खर्च हो चुके हैं और अभी उनके कार्यकाल के 20 महीने शेष हैं। उन्होंने कहा कि उनका ध्येय है कि...
नगरपालिका के चेयरमैन डाॅ. गुलशन कवातरा ने कहा कि बीते 42 महीनों में नगर के विकास कार्यों पर 26 करोड़ खर्च हो चुके हैं और अभी उनके कार्यकाल के 20 महीने शेष हैं। उन्होंने कहा कि उनका ध्येय है कि उनके कार्यकाल में नगर पूर्णतया समस्या मुक्त हो जाए। उन्होंने कहा कि शहीद मदन लाल ढींगरा पार्क, जगदीश कालड़ा पार्क, महाराजा अग्रसेन पार्क, महावीर पार्क, रणबीर हुड्डा पार्क, रघुनाथ मंदिर पार्क, पार्षद ईशा सचदेवा वार्ड स्थित पार्क का नवीनीकरण, सौंदर्यकरण व जीर्णोद्धार जारी है। शाहाबाद बराड़ा रोड पर 17.50 लाख रुपये से एयर फोर्स चौक का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। हुड्डा पार्ट-1 स्थित कम्युनिटी सेंटर का ढाई करोड़ से निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार माजरी स्थित कम्युनिटी सेंटर का 20 लाख रुपये से नवीनीकरण होगा। हरियाली-1, हरियाली-2, हरियाली-3 में व रणजीत नगर व बिजली काॅलोनी में सड़कों का निर्माण जारी है।

