Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Must वेस्टर्न कमांड चंडीमंदिर में मनाया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Must Western Command Chandimandir celebrated 11th International Yoga Day
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला 21 जून (हप्र)

हरियाणा योग आयोग ने वेस्टर्न कमांड, भारतीय सेना के सहयोग से शनिवार को वेस्टर्न कमांड मुख्यालय, चंडीमंदिर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवारजनों सहित 300 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम हरियाणा योग आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा थे, जबकि हरियाणा योग आयोग से डॉ. पवन गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर वेस्टर्न कमांड के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में डॉ. पवन गुप्ता ने हरियाणा योग आयोग द्वारा प्रदेश और देशभर में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में कॉमन योगा प्रोटोकॉल सत्र का संचालन डॉ. जसप्रीत कौर (हरियाणा योग आयोग) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का समापन 11 डोगरा रेजिमेंट से लेफ्टिनेंट ध्रुव द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें हरियाणा योग आयोग और भारतीय सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए इस सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया।

Advertisement
×