साढ़ौरा में मुस्लिम समाज ने की पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग
साढ़ौरा और आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोगों की एक विशेष बैठक ‘मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी’ साढ़ौरा के तत्वावधान में मस्जिद प्रेम नगर के प्रांगण में हुई। बैठक का एजेंडा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बारे में निंदा प्रस्ताव पारित करना रहा इस बैठक में समाज के लोगों ने बारी-बारी से इस कायरतापूर्ण और देश को तोड़ने की साजिश के तहत किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा और भर्त्सना की।
इसके लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान को पूर्णत: जिम्मेदार ठहराया। सभी ने भारत सरकार से मांग की कि इस कश्मीर समस्या का स्थाई समाधान किया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में भी कोई इस प्रकार की कायरतापूर्ण और देश को तोड़ने की साज़िश ना कर सके। अंत में जामा मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ जी आरिफ़ ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवारों को ये सदमा बर्दाश्त करने की दुआ की।
साथ ही हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी दुआएं मांगी। सरकार से यह भी मांग की गई कि इस कायरता पूर्ण हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस शोक सभा की अध्यक्षता दिलावर हुसैन ने की आैर सचिव अख़्तर अली रिटायर्ड बीईओ, जनाब खुर्शीद अली, भाई शौकत अली, डॉ. सलीम जोहिया का मार्गदर्शन रहा और मंच संचालक नशीम जावेद रहे। इस शोक सभा में इमरान अली, सोनी, सलीम खान, महबूब, आलिम, मोमिन, अनवर, सद्दाम, अरमान, नसीम अहमद, इनायत अली और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।