संगीतमयी कार्यक्रम ‘रिमझिम गिरे सावन’ 13 को
यमुनानगर (हप्र)
सोशल आर्गेनाइजेशन गुदगुदी जंक्शन समूह द्वारा संगीतमयी कार्यक्रम ‘रिमझिम गिरे सावन’ रविवार 13 जुलाई को होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। वरिष्ठ पदाधिकारी अमित भारती के सेक्टर-17 मार्केट स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में जुलाई माह के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मार्गदर्शक मंडल सदस्य (केंद्रीय कार्यकारिणी) पवन गोयल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। समूह अध्यक्ष चंद्रमौलि गौड़ की अध्यक्षता में किये जा रहे 138वें और यमुनानगर के चौथे कार्यक्रम का आयोजन माडल टाउन स्थित एक होटल में रविवार 13 जुलाई को सायं 4 से सायं 6 बजे तक रखा गया है, जिसकी मेजबानी यमुनानगर प्रभारी संजीव शर्मा करेंगे। इस कार्यक्रम में गुदगुदी समूह के म्यूजिकल ग्रुप ‘गाता रहे मेरा दिल’ से जुड़े यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और अम्बाला के सिंगर सदस्य बरसात के फिल्मी गीतों से पब्लिक का मनोरंजन करेंगे। मंच का संचालन कुरुक्षेत्र के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रमुख बलजीत चावला करेंगे। गोयल ने बताया कि समूह द्वारा प्रत्येक वर्ष वर्षा ऋतु के दौरान साप्ताहिक पौधारोपण अभियान चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत 25 से 31 जुलाई तक यमुनानगर- जगाधरी के सार्वजनिक स्थलों जैसे मंदिर, धर्मशाला, पार्क व सड़क के दोनों ओर फलदार व छायादार पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर हेमंत भारद्वाज मंडोली, चेतन स्वरूप, नरेश धीमान, सचिन ग्रोवर और रोहन कुमार आदि सदस्य शामिल रहे।