सफाई व्यवस्था बेहतर करने को फील्ड में उतरी नगरपालिका की टीमें
शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने कमर कस ली है। इसको लेकर नगरपालिका सचिव गिरधारी लाल अपनी टीम के साथ फील्ड में उतरे और दुकान-दुकान जाकर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सहयोग...
Advertisement
शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने कमर कस ली है। इसको लेकर नगरपालिका सचिव गिरधारी लाल अपनी टीम के साथ फील्ड में उतरे और दुकान-दुकान जाकर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने दुकानदारों से दुकान में कूड़ादान रखने की अपील की। दुकानदारों के लिए रोजाना शाम को डोर टू डोर गाड़ी की व्यवस्था की गई है। कचरे को सड़क पर फेंकने की बजाय डोर टू डोर आने वाली गाड़ी में ही डालें। इस मौके पर सफाई निरीक्षक मोहित कुमार, क्लर्क सुखविंदर सिंह, दरोगा नानक चंद और सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे।
नपा सचिव गिरधारी लाल ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगरपालिका के साथ जन सहभागिता भी बहुत जरूरी है क्योंकि जब तक प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेगा तब तक वो काम पूर्ण होने में परेशानी होती है।
Advertisement
नगरपालिका प्रशासन की टीम ने रेलवे फाटक से लेकर पुराने सहारा क्लब तक दोनों तरफ, पंजाब बस स्टैंड पर बनी दुकानों, आरा रोड, खोखा मार्केट, पुरानी सब्जी मंडी, वाटर वर्क्स रोड, मीना बाजार, गली मंत्री वाली, खुह वाला बाजार में भी जाकर दुकानदारों को जागरूक किया।
Advertisement