नगरपालिका सफाई कर्मियों ने विधायक शैली को सौंपा मांग पत्र
नगरपालिका कर्मचारी संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों ने कम्युनिटी हाॅल से विश्राम गृह तक प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नगरपालिका के पे-रोल कर्मियों के साथ नाइट स्वीपिंग व डोर-टू डोर स्कीम के ठेका कर्मियों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारी ने विधायक शैली चौधरी से सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करवाये जाने की अपील की। विधायक ने कहा कि उन्होंने सफाई कर्मचारियों व अन्य कच्चे कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित किये जाने बारे कई बार विधानसभा सत्र में आवाज उठाई लेकिन सरकार अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर मुख्य्मंत्री को पत्र लिखेंगी। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में सफाई कार्य में ठेका प्रथा बंद किये जाने, सभी ठेका सफाई कर्मचारियों को पक्का किये जाने, मुख्यमंत्री द्वारा जींद में की गई घोषणा के मुताबिक शहरी सफाई कर्मचारियों को मासिक वेतन देने व फायर कर्मचारियों को समान काम समान वेतन के हिसाब से वेतन देना शामिल है। विधायक को ज्ञापन देने के बाद सभी कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंचे। जहां ठेका कर्मियों ने अपने बकाया वेतन के भुगतान को लेकर अधिकारी को ज्ञापन दिया। सचिव नगरपालिका ने आश्वासन दिया कि नाइट स्वीपिंग व डोर-टू डोर स्कीम के ठेकेदारों के पास कर्मचारियों का जो बकाया है, एक सप्ताह में भुगतान करवा दिया जायेगा। इस अवसर पर सागर, शशांक हंस, लखमी चंद, सतीश सेठी, धर्मवीर, सोमनाथ, वकील सिंह, बीर सिंह, प्रदीप कुमार व आदर्श कुमार मौजूद रहे।