रिश्वत लेते नगर परिषद का कर्मचारी गिरफ्तार
विवादों में घिरी रहने वाली नगर परिषद में बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक कर्मचारी को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। हांसी निवासी हिमांशु हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत है। हिमांशु नगर...
विवादों में घिरी रहने वाली नगर परिषद में बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक कर्मचारी को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। हांसी निवासी हिमांशु हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत है। हिमांशु नगर परिषद् की इंजीनियरिंग विंग में तैनात है। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि नगर परिषद में ठेकेदारी का काम करने वाले गांव हसंगा निवासी सत्य नारायण ने शिकायत की थी कि उसने सेक्टर-3 में शौचालय का निर्माण किया था। करीब 5 लाख रुपये के बिल थे, जिन्हें पास करने के लिये 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। जिसका 60 हज़ार रुपये में सौदा हुआ।
इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गठित करके नगर परिषद् कार्यालय में भेजी गई। ठेकेदार ने जैसे ही पैसे डाटा ऑपरेटर को दिए, उसने टीम को इशारा कर दिया। टीम ने तुरंत छापेमारी कर दी। आरोपी को 60 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि आरोपी हिमांशु से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके कि किस अधिकारी के कहने पर रिश्वत ली गई थी।

