नगर निगम हिसार में लगायेगा 15 हजार पौधे, मेयर प्रवीण पोपली ने की पौधों की देखभाल की अपील
हिसार, 1 जुलाई (हप्र)
मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सभी शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण की ओर विशेष ध्यान देना होगा। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हमारे द्वारा लगाए गए प्रत्येक पौधे का हम ध्यान रखे। यदि एक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करेगा तो हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर बनेगा। यह बात मेयर प्रवीण पोपली ने सेक्टर 16-17 में जय हिन्द पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही।
मेयर पोपली ने कहा कि शहर को ओर हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा शहर में 15 हजार पौधे लगाए जाएंगे। जिसकी शुरुआत प्रवीण पोपली ने सेक्टर 16-17 स्थित जय हिन्द पार्क में पौधे लगाकर की। मेयर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक ऐसी चुनौती है जो हमारे सामने है और जिसका असर हम महसूस कर रहे हैं। गर्मी बढ़ रही है। प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़ और सूखा अधिक हो रहे हैं। जिससे बचने का एक ही साधन है वो है अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर हरियाली को बढ़ावा दिया जाए।