ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

निगमायुक्त ने सार्वजनिक शौचालयों का किया औचक निरीक्षण

 दो जगह सफाई न मिलने पर एजेंसी को किया सात हजार का जुर्माना
करनाल में मंगलवार को निगमायुक्त मंगलवार को चैकिंग करती हुई। -हप्र
Advertisement

करनाल, 11 फरवरी (हप्र)

शहर में मौजूद शौचालयों की सफाई व्यवस्था को देखने के मकसद से नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने मंगलवार को विभिन्न जगहों का दौरा कर सार्वजनिक शौचालयों का औचक निरीक्षण किया।

Advertisement

निरीक्षण में उन्होंने शौचालयों की साफ-सफाई तथा पानी की उपलब्धता जैसी चीजों को देखा। दौरे में उनके साथ अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार तथा सफाई निरीक्षक संदीप कुमार मौजूद रहे। निरीक्षण में निगम आयुक्त ने सबसे पहले काछवा रोड रेलवे फ्लाईओवर के नीचे स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी। इसके पश्चात रेलवे रोड स्थित गुरु नानक खालसा कॉलेज के समीप, लिबर्टी शोरूम के सामने तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय के सामने स्थित शीरो रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान गुरु नानक खालसा कॉलेज के समीप तथा शीरो रूम में सफाई बेहतर मिली, जिसे देखकर निगमायुक्त ने अपनी संतुष्टि जाहिर की। जबकि अन्य दोनों शौचालयों पर सही से सफाई की गई नहीं मिली, जिसके चलते उन्होंने अतिरिक्त निगम आयुक्त को सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों का संचालन एवं रख-रखाव देख रही लव-कुश एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो शौचालयों की सही सफाई न मिलने के चलते सफाई शाखा की ओर से संबंधित एजेंसी पर 7 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

सिंगल यूज प्लास्टिक के किए चालान

निगमायुक्त के निर्देश पर शहर की मुख्य सड़कों एवं बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के बावजूद जिन दुकानों पर यह पाया गया तथा गंदगी दिखाई दी, उनके चालान भी किए गए। इसके तहत चारों जोन में कुल 32 चालान कर 18 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Advertisement