Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग्रामीणों पर टैक्स की भरमार कर रहा नगर निगम प्रशासन

जगाधरी, 14 जुलाई (हप्र) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी महीपाल सिंह भगवानगढ़ ने नगर निगम पर इसके अंतर्गत आने वाले गांवों के विकास पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है। सोमवार को उन्होंने कहा कि नगर निगम उन्हें...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जगाधरी, 14 जुलाई (हप्र)

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी महीपाल सिंह भगवानगढ़ ने नगर निगम पर इसके अंतर्गत आने वाले गांवों के विकास पर ध्यान न देने का आरोप लगाया है। सोमवार को उन्होंने कहा कि नगर निगम उन्हें सुविधाएं देने के बजाय टैक्सों की भरमार कर

रहा है।

हाल ही में बड़ी संख्या में गांवों को नगर निगम ने भारी भरकम टैक्स के नोटिस भेजे हैं। उनके पास भी लाखों रुपए टैक्स का नोटिस आया है। महीपाल सिंह भगवानगढ़ ने कहा कि निगम के तहत आने वाले ज्यादातर गांवों समस्याओं का अंबार है। पंचायत होते हुए उनका गांव जिले में सबसे पहली सूची में निर्मल गांव बना था। उस समय यहां काफी विकास हुआ था, लेकिन नगर निगम में आने बाद हालात खराब ही हुए हैं। महीपाल ने बताया अब खराब स्ट्रीट लाइट, गंदे पानी की ठप निकासी, लचर सफाई व्यवस्था इस गांव की पहचान बनी हुई है।

गांव में नियमित तौर पर स्वीपर तक नहीं है। इससे अच्छे तो पंचायत के तहत ही थे। उन्होंने बताया कि टैक्स नोटिसों को लेकर निगम के तहत आने वाले गांवों के लोग प्रशासन से मिलने की योजना बना रहे हैं।

Advertisement
×