सांसद वरुण मुलाना ने लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी को किया नमन
यमुनानगर में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रमन त्यागी के कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करने पहुंचे अंबाला के सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा वादी तरीके से विरोध...
यमुनानगर में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रमन त्यागी के कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करने पहुंचे अंबाला के सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा वादी तरीके से विरोध जताकर पूरे विश्व को बताया कि अहिंसा से भी अपनी बात मनवा जा सकती है।
उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए, आज देश इन दोनों को नमन करता है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने और राव नरेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष बनने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि 6 अक्तूबर को प्रदेश अध्यक्ष अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
रमन त्यागी के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर
यमुनानगर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रमन त्यागी का भी आज जन्मदिन है। उन्हें भी सांसद वरुण मुलाना ने बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आज भी रक्त किसी फैक्टरी में नहीं बनता, इंसान ही इंसान के जीवन बचाने के लिए रक्त का दान करता है जो एक बड़ा दान है। रमन त्यागी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उन्हें याद किया।