सांसद वरुण चौधरी, विधायक रेनू बाला ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला
स्वतंत्रता दिवस पर सरस्वती नगर में कांग्रेस पार्टी के युवा नेता मुकेश पाल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में माननीय सांसद अंबाला वरुण चौधरी व विधायक श्रीमती रेणु बाला जी हल्का साढौरा ने शिरकत कर सभी रक्तदाताओं का होंसला बढ़ाया। इन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाए। सांसद वरुण चौधरी ने सरस्वती नगर में कहां कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आप ने कांग्रेस पर विश्वास जता कर मुझे सांसद और रेनू बाला को विधायक बनाया। श्रीमती रेणु बालाजी ने भी कस्बा वासियों को अपनी जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद किया। रक्तदान शिविर के उपरांत नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरपाल गुर्जर का मुकेश पाल और उनके साथियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पूर्व ब्लाक प्रधान सरजनत, नरसिंह पाल, राजेश गन्दापुरा,वेद प्रकाश, कोच गुरदीपसिंह, ब्लाक समिति मैंबर रामकरण, पूर्व सरपंच गुरु सिमरन सिंह, चमन लाल, सुरेन्द्र प्रजापत, रणदीप, फकीर चन्द, मनफूल, मनीष शर्मा, अशोक, बंता राम, प्रवेश सैनी, प्रवीन सैनी, अमन सैनी, बबलू बक्शी, ओम प्रकाश पाल उपस्थित रहे।