बाढ़ग्रस्त इलाकों में बीमारियों से बचाव के लिये सांसद सुरजेवाला ने दी मेडिकल सुविधा : बृजेंद्र
कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने जयराम अस्पताल में मेडिकल वैन सेवा को दी हरी झंडी
नरवाना के जयराम अस्पताल में मेडिकल वैन सेवा को हरी झंडी देते कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला। -निस
Advertisement
मानव कल्याण में निस्वार्थ: सेवा और समर्पण ही परोपकार की सच्ची परिभाषा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के बाढ़ ग्रस्त और जलभराव ग्रस्त इलाकों में बीमारियों से बचाव के लिए एक मेडिकल वैन का प्रबंध किया है, जिसमें डॉक्टरों की टीम व दवाइयों की सुविधा मिलेगी। कांग्रेस नेता चौ. बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला ने जयराम अस्पताल में अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से लैस नि:शुल्क मेडिकल वैन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में सांसद रणदीप सुरजेवाला द्वारा हरियाणा के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लिये चार्ली टॉरनेडो मशीन से छिड़काव की व्यवस्था की थी। नरवाना के गांव भिखेवाला, दनौदा कलां व दनौदा खुर्द, फरैण कलां, फरैण खुर्द और इस्माइलपुर में स्वच्छ पेयजल और बीमारियों से बचने के लिए चार्ली टॉरनेडो मशीन से छिड़काव किया गया था। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बाढ़ और जलभराव के कारण ग्रामीण इलाकों में बुखार, एलर्जी, खांसी, जुकाम के साथ गंभीर बीमारियां भी महामारी के रूप में फैल रही है। पिछले दिनों सांसद रणदीप सुरजेवाला ने इन इलाकों का दौरा किया था, जहां ग्रामीणों ने उन्हें समस्याओं के बारे में अवगत कराया था। जिसके बाद मामले का तुरंत संज्ञान लिया गया। बृजेंद्र सुरजेवाला ने जयराम अस्पताल सेवा समिति के प्रधान कैलाश सिंगला का धन्यवाद किया। यह समिति ही जनसेवा अभियान की संचालन व्यवस्था का कार्यभार संभालेगी। आज मेडिकल वैन सुविधा की शुरुआत गांव भिखेवाला से की गई। इस मौके पर जगरूप सुरजेवाला, बिन्दर चहल, रोहताश सिंगला, आशुतोष शर्मा, जियालाल गोयल, अशोक कक्कड़, उमेश रहेजा, जयदेव बंसल, विनोद मंगला, मुकेश टिंकू गोयल, डॉ. शमशेर अमरगढ़, किशोरी लाल बंसल, सुखदेव उझाना, राजू एमसी, नरेश जैन, अर्जुन गोयल, कर्मवीर सैनी, छन्नाराम सैनी, कोकी सरदार, रामपाल उझाना, बलराज नैन, ऋषिपाल नंबरदार, पाला मलिक, रामनिवास लौन, राकेश शास्त्री, मौजी बेलरखा, राममेहर कूंडू, बॉबी जिंदल, देवी राम गर्ग, सतीश गोयल, कृष्ण गर्ग, बबली गर्ग, प्रदीप सिंगला, होशियारदीन, शोभराज बागड़ी, पप्पू बागड़ी, सुभाष नराता, वरदान कालवन, सुनील नैन व बीरूराम कलौदा मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement