सांसद खेल महोत्सव का समापन 13 को, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत
मुख्यमंत्री नायब सैनी 13 दिसंबर को एमएम कॉलेज में सांसद सुभाष बराला द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि सिरसा लोकसभा के खेल महोत्सव का नेतृत्व सासंद सुभाष बराला कर रहे हैं, जिसके संयोजक हरकोफेड के चेयरमैन वेद फुलां हैं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से 40 हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।बुधवार को डीसी डॉ. विवेक भारती ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सांसद खेल महोत्सव के ग्रांड फिनाले के आयोजन स्थल का भी दौरा किया।
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस दिन जिले में कई विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री टोहाना में बने नये बस स्टैंड भवन, गांव म्योंद के 33 किलोवाट के बिजली घर व जाखल नगर पालिका के नवनिर्मित मल्टी परपज हाॅल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री टोहाना क्षेत्र के गांव मुसाखेड़ा व साधनवास में सामुदायिक भवन, गांव चंदपुरा, करेंडी व पारता के स्कूलों में नये कमरे, स्कूलों की चारदीवारी, शौचालय, लाइब्रेरी भवन व प्रार्थना सभा के शेड का शिलान्यास कर सकते हैं।
