सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को जगाधरी स्थित स्कूल में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री कंवरपाल पाल गुर्जर ने शिरकत की। विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल खेल नहीं था, बल्कि ऊर्जा, अनुशासन, टीमवर्क व नये भारत की भावना का उत्सव है।
पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जो जमीनी स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से प्रेरित है। यह युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है। यह आयोजन हर बच्चे में खेल भावना को प्रज्वलित करे और उन्हें बड़े सपने देखने व ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने यमुनानगर में इस आयोजन के लिए ज़िला भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी व उनकी समस्त का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि अब आगे सांसद लोकसभा स्तरीय खेलों का आयोजन पंचकूला में जल्दी ही होगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता, खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता गुप्ता, जिला महामंत्री प्रवीण खदरी, मंडल अध्यक्ष प्रियंक शर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण खदरी, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, मनोज गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, दीपक शर्मा गोपाल सिंह, पार्षद अंकित गोयल, पार्षद भानू प्रताप व पार्षद जयंत स्वामी मौजूद रहे।

