मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सांसद सैलजा ने फसलों के नुकसान का लिया जायजा 

बारिश के कारण नरवाना के कई गांवों में पानी भर गया है। सैकड़ों एकड़ में फसलें डूबकर बर्बाद हो चुकी हैं, लेकिन ग्रामीणों को सरकार की ओर से कोई राहत नहीं दी जा रही और न ही जलभराव व बाढ़...
नरवाना के गांव फरैनकलां में जलभराव व फसलों के नुकसान का जायजा लेतीं सांसद सैलजा। -निस
Advertisement

बारिश के कारण नरवाना के कई गांवों में पानी भर गया है। सैकड़ों एकड़ में फसलें डूबकर बर्बाद हो चुकी हैं, लेकिन ग्रामीणों को सरकार की ओर से कोई राहत नहीं दी जा रही और न ही जलभराव व बाढ़ से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार देर रात नरवाना गांवों के दौरे के दौरान कही। उनके साथ पूर्व चेयरमैन हवा सिंह, पार्षद आशुतोष शर्मा, सतबीर दबलैन, संदीप लोट, ईश्वर, करण नैन, लाजवंती डाहौला, बिंद्र फरेन, ऋषिपाल नंबरदार मौजूद रहे। सैलजा ने गांव जाजनवाला, दानोदा, भिखेवाला व फरेन में जलभराव की जमीनी स्तिथि को जायजा लिया। सांसद ने कहा कि सरकार को पता है कि हर साल बाढ़ आने की संभावना रहती है तो उससे बचाव को लेकर चंडीगढ़ में बैठकर प्लानिंग क्यों नहीं की जाती। क्यों नहीं तटबंध मजबूत करवाए जाते और क्यों नहीं नदी, नहरों और नालों की सफाई करवाई जाती। मीडिया से बातचीत में सैलजा ने कहा कि यदि सरकार ने मानसून से पहले नालों की सफाई, निकासी व्यवस्था और बचाव योजनाओं पर काम किया होता तो आज यह भयावह स्थिति पैदा नहीं होती। यह पूरी तरह सरकार की लापरवाही और प्रशासनिक विफलता का नतीजा है। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि वह समय पर प्रभावित किसानों को तुरंत उचित मुआवजा दे, सभी बाढ़ग्रस्त गांवों में तेज़ी से राहत और बचाव कार्य शुरू करे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news
Show comments