Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सांसद सैलजा ने कार्यकर्ताओं को तिलक लगा बांधी राखी

रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा हिसार के डाबड़ा चौक स्थित अपने निवास पर पहुंची और कार्यकतार्ओं को राखी बांधकर व तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा करवाया। पीसीसी डेलीगेट्स राजेश चाडीवाल को राखी बांधते वक्त कुमारी सैलजा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में कांग्रेस नेता राजेश चाडीवाल को राखी बांधतीं सांसद सैलजा। -हप्र
Advertisement

रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा हिसार के डाबड़ा चौक स्थित अपने निवास पर पहुंची और कार्यकतार्ओं को राखी बांधकर व तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा करवाया। पीसीसी डेलीगेट्स राजेश चाडीवाल को राखी बांधते वक्त कुमारी सैलजा ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। यह त्योहार भारतीय संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण है। राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने और उनके बीच के बंधन को और भी गहरा करने का अवसर प्रदान करता है। मौके पर एमएलए बलवान दौलतपुरिया, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, अजय चौधरी, वीरभान मेहता, संदीप नेहरा, लादू पूनिया, सुरजीत भावदीन, सुरेंद्र बंसल, हरविंदर कंबोज, रतन गेदर, सतपाल मेहता, नरेश शिला, दीपक शिला, सुरजीत भुर्टवाला, गुरजिंदर नरेलखेड़ा, प्रेम कंबोज, बंसी लाल व विनोद मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×