सांसद नवीन का लक्ष्य कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र का विकास करवाना : संजीव सिंगला
बाबैन के सरपंच व भाजपा नेता संजीव सिंगला गोल्डी ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल का मुख्य लक्ष्य कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में ईमानदारी से विकास कार्य करवाना है। सांसद नवीन की सोच है कि शहरों की तर्ज पर गांवों में भी विकास होना चाहिए। संजीव सिंगला नवीन जिंदल को मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सांसद नवीन को बाबैन के कुछ मुख्य कार्यों के बारे में अगवत करवाया जिस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि बाबैन की हर समस्या का हल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मुलाकात कर विस्तार से बाबैन के विकास बारे चर्चा की थी और सीएम ने आश्वासन दिया था कि बाबैन की सभी समस्याओं को जल्दी पूरा किया जाएगा। गोल्डी ने कहा कि लाडवा राक्षी नदी पर ट्रफ कार्य व रास्ता निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने 13.28 करोड़ रूपए की राशि कर मंजूरी दी है। इस ट्रफ के बनने से फसलों का नुकसान रुकेगा और बाबैन रोड से पिपली रोड बनाने से आवाजाही में होगी।