वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिये सांसद नवीन ने खिलाड़ी को दी आर्थिक मदद
सांसद नवीन जिंदल ने क्षेत्र के उभरते खिलाड़ी गुरवंश सिंह को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने के लिये 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है। यह सहायता राशि सांसद कार्यालय, जिंदल हाउस से जारी की गई, जिसे सांसद प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह ने खिलाड़ी गुरवंश सिंह को भेंट किया। गुरवंश सिंह जो कि गोरीपुर कल्याणा के निवासी हैं, ग्रीस में आयोजित होने जा रही मिक्स मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर-17 कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर कोच अमित धारीवाल व परिवारजनों ने सांसद नवीन जिंदल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांसद नवीन द्वारा किया गया सहयोग समस्त युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। सहायता राशि का चेक देते हुए संसदीय कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल सदैव युवाओं को आगे बढ़ाने और उनके सपनों को साकार करने के लिए हरसंभव सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि सांसद की पहल पर जल्द ही ‘सांसद खेल महोत्सव’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है, ताकि क्षेत्र का युवा खेलों से जुड़कर नशे जैसी बुराइयों से दूर रहे और विकसित भारत-फिट इंडिया मूवमेंट को सशक्त बनाए। इस अवसर पर मास्टर सुभाष कलसाना, रविंद्र सांगवान, सतविंदर सिंह लाडवा, कोच रश्मि, मंडल अध्यक्ष सरबजीत सिंह, बलदेव राज सेठी, त्रिलोचन हांडा, बलदेव राज चावला, हल्का प्रभारी अजैब सिंह मौजूद रहे।
