सांसद नवीन ने शहीद पंकज के परिजनों से की मुलाकात
कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल ने बृहस्पतिवार को कलायत में शहीद नायक पंकज राणा के घर जाकर उनके शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि देश अपने बहादुर सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। सांसद जिंदल ने कहा कि पंकज राणा का निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। परिवार के लोगों ने पंकज की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग की। उन्होंने बताया कि पंकज का एक छोटा बेटा है और पत्नी के पास आय का कोई साधन नहीं है। सांसद ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि नायक पंकज राणा भारतीय सेना की 51 इंजीनियरिंग रेजीमेंट में तैनात थे। वे 20 अगस्त को छुट्टी पर अपने घर आए थे। कैथल से कलायत लौटते समय, गांव बात्ता के पास एक सड़क दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत पंचकूला के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 9 सितंबर को उनका निधन हो गया।