नमो युवा रन की अध्यक्षता करेंगे सांसद नवीन जिंदल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित नमो युवा रन में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। नमो युवा रन की अध्यक्षता करने सांसद नवीन जिंदल भी पहुंचेंगे। सांसद नवीन स्वयं एक खिलाड़ी हैं और खेलों के प्रति उनका विशेष लगाव है। नमो युवा रन के आयोजन का उद्देश्य, सेवा पखवाड़े के उपलक्ष्य में युवाओं के माध्यम से नशामुक्त समाज का संदेश देना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। जानकारी देते हुए सांसद नवीन के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल का मानना है कि यह नमो युवा रन युवाओं की सोच और ऊर्जा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है नशामुक्त और विकसित भारत, और इस सपने को पूरा करने में युवा सबसे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि से नमो युवा रन यह संदेश देगी कि जब युवा खेलों और सकारात्मकता की राह पर चलते हैं तो हर प्रकार की बुराई को पीछे छोड़ा जा सकता है।