चीका में सांसद नवीन जिंदल करेंगे ध्वजारोहण
चीका में मनाए जाने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे। इस संबंध में एसडीएम गुहला प्रमेश सिंह ने बताया कि चीका में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह को आयोजन चीका अनाज मंडी में किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि समारोह में सांसद नवीन जिंदल सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे, उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण उपरांत लोगों को अपना शुभ संदेश देंगे। इसके बाद शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति होगी, स्कूली बच्चों द्वारा पीटी शो, डंबल व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बुधवार को फाइनल रिहर्सल की गई। फाइनल रिहर्सल देखने उपरांत एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी गरिमा व उत्साह पूर्वक मनाने का आह्वान किया।