शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे सांसद नवीन जिंदल
सांसद नवीन जिंदल ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैथल जिले के रोहेड़ा निवासी शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु के परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।
शहीद के पिता दलबीर सिंह से मिलकर सांसद जिंदल ने कहा कि उनके बेटे का यह बलिदान सदैव सम्मान और गर्व के साथ याद किया जाएगा। सांसद जिंदल ने शहीद नरेंद्र सिंधु के गांव रोहेड़ा में सरकारी स्कूल का दौरा भी किया। इस दौरान प्रिंसिपल बलविंदर सिंह ने उन्हें बताया कि शहीद नरेंद्र सिंधु इसी स्कूल से पढ़कर सेना में भर्ती हुए थे।
इस पर सांसद जिंदल ने गांव के सरकारी स्कूल का नामकरण शहीद नरेंद्र सिंधु के नाम पर करने की सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के आदेश प्रिंसिपल को निर्देश दिए। उन्होंने घोषणा की कि स्कूल का नाम शहीद नरेंद्र सिंह सिंधु राजकीय स्कूल रखा जाएगा।
इसके साथ स्कूल में लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। इसके उपरांत सांसद नवीन जिंदल ने गांव के स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने बताया कि शहीद के गांव में स्टेडियम में 5 लाख रुपए खर्च करके आधुनिक जिम स्थापित किया जाएगा। स्टेडियम की चारदीवारी के साथ पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।