सांसद कार्तिकेय शर्मा ने दिया परशुराम जयंती का न्योता
यमुनानगर/नारायणगढ़, 25 अप्रैल (हप्र/निस)हरियाणा के यमुनानगर पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ब्राह्मण समाज सहित अन्य समाज के कार्यकर्ताओं से 27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को ताऊ देवीलाल...
Advertisement
यमुनानगर/नारायणगढ़, 25 अप्रैल (हप्र/निस)हरियाणा के यमुनानगर पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ब्राह्मण समाज सहित अन्य समाज के कार्यकर्ताओं से 27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में परशुराम जयंती समारोह होगा। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे जबकि कहीं अन्य गण मान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें इस मंच से उठाया जाएगा और उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सतपाल कौशिक, पूर्व प्रत्याशी रमन त्यागी, बिल्लू त्यागी भी मौजूद रहे।
Advertisement
पहलगाम घटना दुखद, उचित जवाब देंगे पीएम
मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पहलगाम की घटना से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। वहां अब मानवीय क्षति हुई है, जिसका जवाब देने में हम पूरी तरह सक्षम हैं। प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री इसका उचित समय पर उचित जवाब देंगे। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने यह भी कहा कि उन्होंने कश्मीर के लाल चौक से लाल किला तक विशेष यात्रा की थी। कश्मीर की खुशहाली के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। लेकिन ऐसी अमान्य घटना बर्दाश्त के बाहर है। इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Advertisement